नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की रहने वाली महिला टीचर ने मौत के बाद भी कई लोगों को नए जीवन की रोशनी दे दी. साथ ही इस महिला टीचर और परिवार ने भाईचारे की मिसाल भी कायम की. मुस्लिम टीचर ने मौत से पहले अपने बॉडी ऑर्गन को जरूरतमंदों को दान कर दिया.
2 को मिली आंखों की रोशनी, कई को मिली जिंदगी
मामला इंदिरापुरम इलाके का है. दुबई में बतौर टीचर कार्यरत रफत परवीन की उम्र 41 साल थी. हाल ही में वो गाजियाबाद में अपने परिवार के पास आई थी. 19 दिसंबर को रफत को सिर में तेज दर्द हुआ और वैशाली के मैक्स अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. लेकिन मौत से पहले उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर कर दी. उन्होंने अंगदान का फैसला अपने परिवार को बता दिया था. परिवार ने भी इस बात पर रजामंदी जाहिर करते हुए रफत की बात को माना.
यह भी पढ़ें:-घिटोरनी गांव के कुछ युवकों ने बुरी तरह घायल मोर को दी नई जिंदगी
मैक्स अस्पताल की डॉक्टर निधि के मुताबिक रफत की मौत के बाद उनकी किडनी, लीवर और हार्ट समेत दोनों आंखें ऐसे जरूरतमंद लोगों के काम आए, जिससे उनकी जिंदगी बच पाई. उनकी आंखों ने 2 लोगों को नई रोशनी प्रदान की.