नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : गाज़ियाबाद में कोविड-19 संक्रमण के मामलों के बीच स्वाइन फ्लू (Swine Flu in Ghaziabad) के केसों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. स्वाइन फ्लू किस कदर अपने पैर पसार रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाज़ियाबाद में अगस्त महीने में स्वाइन फ्लू के 23 नए मामले (23 Swine Flu Cases in Ghaziabad) सामने आ चुके हैं. जिनमें 6 मामले सोमवार को सामने आए थे.
गाज़ियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आर के गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त महीने में स्वाइन फ्लू के 23 मामले सामने आए हैं, जबकि डेंगू के 12 मामले (Dengue Cases Increasing in Ghaziabad) सामने आ चुके हैं. ज़िले में डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू Cluster Way में नहीं मिल रहा है. डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू से ग्रसित किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है. कुछ मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कवायद की जा रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं, डेंगू के मद्देनजर जिले के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में 10 बेड आरक्षित किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक फिलहाल सभी बेड खाली हैं.
डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू के लक्षण में अंतर