दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

राहत भरी खबर! गाजियाबाद के मुरादनगर में एडमिट 3 कोरोना मरीज हुए ठीक - गाजियाबाद मुरादनगर अस्पताल

तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिला में कोरोना वारियर्स लगातार काम कर रहे हैं, जिसकी वजह से स्थिति नियंत्रण में है.

Admit 3 corona patients recover in Muradnagar, Ghaziabad
राहत भरी खबर! गाजियाबाद के मुरादनगर में एडमिट 3 कोरोना मरीज हुए ठीक

By

Published : Apr 12, 2020, 11:58 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 11:09 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में जहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वहीं कुछ लोग ठीक भी हो रहे हैं. मुरादनगर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 3 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन लोगों को सोमवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

मुरादनगर में एडमिट 3 कोरोना मरीज हुए ठीक

गाजियाबाद में कोरोना के 27 मरीज

बता दें गाजियाबाद में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों का आंकड़ा 27 पहुंच गया है. हालांकि प्रशासन और लोगों के लिए खुशी की बात यह है कि मुरादनगर के कोविड-19 हॉस्पिटल में एडमिट तीन और मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

आज होगी अस्पताल से छुट्टी

रविवार देर शाम मुरादनगर के कोविड-19 हॉस्पिटल मैं भर्ती 3 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद सोमवार सुबह तीनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details