नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है. गाजियाबाद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन सड़कों पर मुस्तैद है. लॉकडाउन बढ़ने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने गाजियाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में पहुंचकर व्यापारियों से बातचीत कर मंडी का जायजा लिया.
गाजियाबाद: लॉकडाउन 2.0 की घोषणा के बाद पुरानी सब्जी मंडी से ग्राउंड रिपोर्ट
राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन घोषित होने के शुरुआती दिनों में सब्जियों के रेटों में काफी उछाल देखने को मिला था लेकिन अब मंडी में सामान्य रेटों पर सब्जियां बिक रही हैं.
साथ ही बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन द्वारा लगातार पुरानी सब्जी मंडी को सैनिटाइज कराया जा रहा है. मंगलवार को फायर ब्रिगेड की टीम की तरफ से मंडी को सैनिटाइज किया गया था. पुलिसकर्मियों द्वारा समय-समय पर मंडी में आकर अनाउंसमेंट कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.
पुरानी सब्जी मंडी के व्यापार मंडल की तरफ से भी कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. मंडी में तमाम दुकानदार मास्क लगाकर दुकानदारी कर रहे हैं. साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा भी लगातार मंडी का भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया जा रहा है.