नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शनिवार को भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन का 59वां जन्म दिन मनाया गया. संजय जैन कोरोना संक्रमित होने के बाद 14 दिन तक ICU में रहे. कोविड निगेटिव होने बाद भी जैन डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
कोरोना को हराकर भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने अस्पताल में मनाया 59वां जन्मदिन
गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शनिवार को भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन का 59वां जन्मदिन मनाया गया.
हाल ही में कोरोना से जंग जीत चुके संजय जैन की पत्नी अंजू जैन भी कोरोना निगेटिव होने के बाद इस विशेष मौके पर स्वयं मौजूद थीं. संजय जैन के हॉस्पिटल रूम में केक काट कर जन्मदिन मनाया गया. हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:-नारदा रिश्वत केस : मंत्री फिरहाद हकीम समेत चार लोगों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने हॉस्पिटल के मैनेजमेंट, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का उनकी जान बचाने के लिए हृदय से धन्यवाद किया और जन्मदिन मनाने के इस विशेष अंदाज की सराहना करते हुए उन्होंने कोरोना से ग्रसित सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.