दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अपर मुख्य सचिव गृह ने किया कैलाश मानसरोवर भवन का निरीक्षण - अवनीश कुमार अवस्थी कैलाश मानसरोवर भवन निरीक्षण

सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन बनकर तैयार हो चुका है. बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी गाजियाबाद पहुंचे और लगभग 70 करोड़ की लागत से बने कैलाश मानसरोवर भवन का निरीक्षण किया. अपर मुख्य सचिव गृह ने मुख्य विकास अधिकारी को इसके संचालन संबंधी निर्देश भी दिए हैं.

Ghaziabad Additional Chief Secretary Home Avnish Kumar Awasthi inspected Kailash Mansarovar Bhavan
कैलाश मानसरोवर भवन गाजियाबाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी अवनीश कुमार अवस्थी कैलाश मानसरोवर भवन निरीक्षण कैलाश मानसरोवर भवन उद्घाटन

By

Published : Nov 11, 2020, 5:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन बनकर तैयार हो चुका है. मानसरोवर भवन का निरीक्षण करने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे और जिले के आला अधिकारियों के साथ मानसरोवर भवन का स्थल निरीक्षण किया.

'जल्द ही सीएम योगी करेंगे भवन का उद्घाटन'


सीएम योगी ने 2017 में किया था शिलान्यास

गाजियाबाद के इंदिरापुरम के शक्ति खंड में स्थित शिव भक्तों के लिए बनाए गए प्रदेश के पहले कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. कैलाश मानसरोवर भवन तैयार होने के बाद अब कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले शिव भक्तों समेत अन्य धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को खासा सुविधा मिलेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैलाश मानसरोवर भवन का 2017 में शिलान्यास किया था. कैलाश मानसरोवर भवन को जल्द ही यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने लगभग 70 करोड़ की लागत से बने कैलाश मानसरोवर भवन का निरीक्षण किया. अपर मुख्य सचिव गृह ने मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को इसके संचालन संबंधी निर्देश भी दिए हैं.

'धार्मिक यात्राओं पर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा'

इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मानसरोवर भवन का निर्माण पूरा कर लिया गया. लगभग 70 करोड़ की लागत से मानसरोवर भवन को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जल्द किया जाएगा. कैलाश मानसरोवर भवन में कैलाश मानसरोवर यात्रा, चार धाम यात्रा समेत अन्य धार्मिक यात्राओं पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.


भवन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details