नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक तरफ कोरोना काल चल रहा है और दूसरी तरफ बढ़ती हुई सर्दी का सितम है. ऐसे में सबसे ज्यादा सावधानी की जरूरत प्रेग्नेंट महिलाओं को है. डॉक्टर बताते हैं कि प्रेगनेंसी के दौरान छोटी सी लापरवाही भी नवजात बच्चे के लिए मुसीबत बन सकती है. जिसको देखते हुए गाजियाबाद जिला अस्पताल में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. तो वहीं महिला वार्ड में सर्दी से बचने के तमाम उपाय पुख्ता रूप में किए गए हैं.
गाजियाबाद जिला अस्पताल में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अतिरिक्त इंतजाम पढ़े:गाजियाबाद: रैन बसेरों की बढ़ाई जाएगी संख्या, व्यवस्था में भी किया जा रहा सुधार
विशेष कपड़ों और खाने-पीने का ध्यान
महिला जिला अस्पताल की सीएमएस संगीता गोयल का बताती है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. सर्दी में घर से बाहर निकलना अवॉइड करें और अगर हॉस्पिटल जाना है तो ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनें. वही नवजात बच्चों के नर्सरी वार्ड में वॉर्मर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा डिलीवरी के बाद साफ-सफाई का भी मुख्य रुप से ध्यान रखें.
पढ़े:गाजियाबाद में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक, रोजाना सांकेतिक धरना दे रहे लोग
लापरवाही पड़ सकती है भारी
सीएमएस का कहना है कि प्रेग्नेंट महिलाओं की जरा सी भी लापरवाही स्वास्थ्य के प्रति नहीं करनी चाहिए. इससे ना सिर्फ उन पर असर पड़ेगा. बल्कि होने वाले बच्चे पर भी बुरा असर पड़ सकता है. गर्भवती महिलाओं को सर्दी जुकाम खांसी की शिकायत सामान्य लोगों की तुलना में अधिक हो सकती है. लेकिन उसे डरने की जरूरत नहीं है. समय पर डॉक्टर की सलाह और रेस्ट से सब कुछ ठीक रह सकता है.