नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में पति-पत्नी के बीच का झगड़ा इतना बढ़ा की पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. मामला लोनी इलाके का है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम अजीम है जो नशे का आदी बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतका रूबी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लोनी : नशा बना झगड़े का कारण, पति ने की पत्नी की हत्या - loni cirme news
लोगों ने पुलिस को बताया है कि रूबी लगातार मना करती थी की अजीम घर से बाहर ना जाए, लेकिन वह घर से बाहर निकलने की कोशिश करता था. यह भी एक वजह रहती थी कि लगातार पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था.
![लोनी : नशा बना झगड़े का कारण, पति ने की पत्नी की हत्या addicted husband murdered his wife in loni ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6980894-24-6980894-1588094812216.jpg)
घरेलू झगड़ा और नशा बना कारण
बताया जा रहा है कि अजीम के नशे के कारण पति-पत्नी में अकसर झगड़ा होता रहता था. इससे पहले भी पति-पत्नी के बीच झगड़े की आवाजें आती थीं. दोनों के जुड़वां बच्चे हुए थे, लेकिन उसके बावजूद घर में क्लेश बना रहता था. पूर्व में भी नशे के आदी अजीम को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया था. नशा मुक्ति केंद्र से वह हाल ही में लौटा था. पहले भी उस पर पत्नी से मारपीट का आरोप लग चुका था. लोगों ने पुलिस को बताया है कि रूबी लगातार मना करती थी की अजीम घर से बाहर ना जाए, लेकिन वह घर से बाहर निकलने की कोशिश करता था. यह भी एक वजह रहती थी कि लगातार पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था.