नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद का मुरादनगर क्षेत्र कहने को तो महज एक छोटा सा कस्बा है. लेकिन इस कस्बे ने भारत देश को एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं से भरी हस्तियां दी हैं. जिनमें से एक क्रिकेट जगत का सितारा सुरेश रैना है तो वहीं दूसरी ओर इस कस्बे से निकलकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा चुकी हेमा शर्मा भी हैं. जिन्होंने बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर फिल्म दबंग 3, यमला पगला दीवाना फिर से, वनडे जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार करने के साथ ही तमाम वेब सीरीज में काम किया है. इस अभिनेत्री के छोटे से कस्बे से लेकर मुंबई तक के सफर को लेकर ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.
ये भी पढ़ें:आज से बुजुर्गों का वैक्सीनेशन: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से जानिए क्या है व्यवस्था और प्रक्रिया
ईटीवी भारत को अभिनेत्री हेमा शर्मा ने बताया कि उनका जन्म छोटे से कस्बे मुरादनगर में हुआ है. जहां से ही उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की है. बचपन से ही उन्होंने कथक और भरतनाट्यम सीखा हुआ है. उनकी इच्छा थी कि वह अभिनेत्री बनें.
मुरादनगर से ही सीखी एक्टिंग-डांस
वह मुंबई कोरियोग्राफर बनने के लिए गई थीं. लेकिन लोगों ने उनके फेस लुक को देखकर उन्हें सलाह दिया कि वह बतौर अभिनेत्री भी काम कर सकती हैं. जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा. उन्होंने शुरुआत में एल्बम में काम करने के बाद पहली फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से अनुपम खेर, ईशा गुप्ता के साथ की. दूसरी फिल्म वनडे और तीसरी फिल्म उन्होंने दबंग-3 की है.
बड़ी-बड़ी फिल्मों में कर चुकी सिंगल किरदार