दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे एक्टर सुशांत सिंह ने ETV भारत से की खास बातचीत - गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुशांत सिंह

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में पहुंचे एक्टर सुशांत सिंह. एक्टर ने कहा कि किसानों के अंदर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और एमएसपी को लेकर जो डर बना हुआ है वह पूरी तरह से जायज है.

Sushant Singh arrives at Gazipur border talks with ETV bharat
किसान आंदोलन: गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे सुशांत सिंह ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : Jan 19, 2021, 12:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को रद्द नहीं करती है और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून नहीं बनाती है तब तक किसानों की दिल्ली से वापसी नहीं होगी. किसानों के आंदोलन में समर्थन देने के लिए फिल्मी सितारों का भी पहुंचना शुरू हो गया है.

ईटीवी भारत से एक्टर सुशांत सिंह की खास बातचीत
मंगलवार को किसानों को समर्थन देने और आंदोलन में शामिल होने के लिए जाने-माने एक्टर सुशांत सिंह गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना.एक्टर सुशांत सिंह का कहना था कि आज देश भर का किसान एक होकर कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहा है. किसानों की समस्याओं को लेकर वो लगातार कृषि विशेषज्ञों और किसानों से बात कर रहे हैं. किसानों के अंदर कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और एमएसपी को लेकर जो डर बना हुआ है वह पूरी तरह से जायज है. सरकार को किसानों की मांगों को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब भी उनकी आवश्यकता होगी वह जरूर किसानों के बीच पहुंचेंगे.


सुशांत सिंह ने बताया कि शूटिंग कैंसिल होने पर उन्हें 3 दिन की छुट्टी मिली जिसमें वह किसानों से मिलने के लिए मुंबई से दिल्ली आए. हालांकि उन्होंने 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा ट्रैक्टर परेड में शामिल हो ना उसी का हक़ है जो खेत जोतता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details