दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

#RajeshKhannaBirthday: जब काका ने मजदूरों को फाइव स्टार होटल में खाने के लिए भेजा निमंत्रण - bollywood actor rajesh khanna

बॉलीवुड के टॉप एक्टर रहे राजेश खन्ना (Bollywood Actor rajesh khanna) का आज जन्म दिन है. राजेश खन्ना (rajesh khanna birthday) उन अभिनेताओं में से एक थे जिनके चाहने वाले बहुत ज्यादा थे. वो हर आम वो खास से मिलते थे. उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके स्वभाव के बारे में...

rajesh khanna birthday
बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना

By

Published : Dec 29, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 4:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के टॉप एक्टर रहे राजेश खन्ना (Bollywood Actor rajesh khanna) का आज जन्म दिन है. उनके फेंस आज भी उनको याद करते हैं. राजेश खन्ना (rajesh khanna birthday) के करीबी रहे गाजियाबाद कांग्रेस नेता ने राजेश खन्ना के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए बेहद रोचक किस्सा शेयर किया है. बात पुरानी है लेकिन किस्सा सुनकर इस बात को समझ जाएंगे कि काका सिर्फ रील लाइफ में ही नही, बल्कि अपनी रियल लाइफ में भी कितने बड़े सुपरस्टार थे.

गाजियाबाद में रहने वाले कांग्रेस के प्रांतीय सचिव नरेंद्र राठी (congress leader Narendra Rathi) का दिल्ली स्थित राजेश खन्ना के आवास पर मुलाकात का सिलसिला चलता रहता था. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन महान सुपर स्टार राजेश खन्ना (rajesh khanna birthday) इस दुनिया में आए थे. ऐसे इंसान विरले ही पैदा होते है. यह उनका बड़प्पन था और मेरा सौभाग्य कि वो मुझ नाचीज़ को अपना दोस्त मानते थे. एक बार की बात है उनको मैंने बोला काका बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको एडवर्टाइज के लिए चाहती हैं. अच्छा पैसा भी देने को तैयार है, आप कर लो. उनका जवाब था, राठी जो वर्षो तक एवरेस्ट की चोटी पर रह चुका हो, उसको यह छोटी-मोटी पहाड़ियां अच्छी नही लगती. उन्होंने प्यार से मना कर दिया.

कांग्रेस के प्रांतीय सचिव नरेंद्र राठी
कांग्रेस नेता नरेंद्र राठी ने बताया कि एक बार राजेश खन्ना (rajesh khanna birthday) के दिल्ली निवास पर कुछ मजदूर मरम्मत का कार्य कर रहे थे. वो अपने सहायक को बुलाकर बोले इन मजदूर भाईयों को विक्रम होटल ले जाओ, जो पांच सितारा होटल था. उनको खाना खिलाकर लाओ. सहायक सकपका गए, क्योंकि उनके कपड़े भी उस होटल के लायक नही थे.
कांग्रेस नेता के साथ राजेश खन्ना

ये भी पढ़ें :ट्विंकल ने पिता राजेश खन्ना के बर्थडे पर शेयर की ये खास फोटो

नरेंद्र राठी ने आगे बताया कि मैंने किसी तरह बात संभाली और बोला काका इनको उस होटल का खाना अच्छा नही लगेगा और उन मजदूर भाईयो ने भी मेरी बात को सहमति दी है. तब जाकर एक अच्छे ढाबे में उनको खाना खिलवाया गया. नरेंद्र राठी ने अपनी एक पुरानी यादों की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें वह राजेश खन्ना के साथ दिखाई दे रहे हैं.

Last Updated : Jan 20, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details