नई दिल्ली/गाजियाबाद:राष्ट्रीय लोकदल पार्टी (Rashtriya Lok Dal Party) के जिला कार्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नए और अन्य पार्टी से आए कार्यकर्ताओं ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की है.
नए कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की
जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोकदल पार्टी (Rashtriya Lok Dal Party) के अध्यक्ष (President) बनने के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है. रालोद नेताओं का कहना है कि जंयत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी और भी अधिक जनाधार हासिल करते हुए नए कार्यकर्ताओं को भी जोड़ने का काम करेगी. इसी कड़ी में जनपद गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के जिला कार्यालय पर नए कार्यकर्ताओं और अन्य पार्टियों से आए कार्यकर्ताओं ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की है.
ये भी पढ़ें: Modinagar: 'पहल एक प्रयास' संस्था के सहयोग से पुलिसकर्मी ने किया पौधरोपण