नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक हुई. जिलाधिकारी ने समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों एवं चिकित्सकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय पर चिकित्सालय में उपस्थित होकर समस्त स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं जाए.
'लापरवाही बरतने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई' साथ ही कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं चिकित्सकों को चिन्हित करते हुए की जाएगी कार्रवाई. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रम की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की गई.
'लापरवाही करने वाले डॉक्टरों होगी कार्रवाई'
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कोठार कार्रवाई की जाएगी. चिकित्सालयों में मूलभूत सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, इंफ्रास्ट्रक्चर, ड्रेनेज सिस्टम, बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल जैसी सुविधाओं में लापरवाही न बरती जाए. जिन असपतालो में आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों के उपचार में लापरवाही बरती जा रही है, उनको नोटिस जारी करने के जिलाधिकारी ने निर्देश भी दिए.
कर्मचारी रहे उपस्थित
जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना में प्रत्येक दशा में भुगतान हो जाए यदि भुगतान में लापरवाही मिली तो सम्बन्धित पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही स्वास्थ्य टीमों द्वारा स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये तथा परीक्षण में गम्भीर बच्चों का गुणवत्तापूर्ण ईलाज कराया जाये. जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त अस्पतालों में मोमेंट रजिस्टर अवश्य रहे तथा जनपद में ओपीडी में तैनात डाक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारी समय से उपस्थित रहे.
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं एवं उनमें आ रहे अवरोधों में सुधार लाए, जिससे आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंच सके. उन्होंने कन्या सुमंगला योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए.
टूक निर्देश
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर चिकित्सा विभाग से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों को दो टूक निर्देश देते हुए स्पष्ट किया है कि सरकार के द्वारा अनेकों स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं, सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का समस्त अधिकारियों एवं चिकित्सकों द्वारा अपने-अपने स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से सुनिश्चित किया जाए, जिससे आम नागरिक स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें.
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जनपद के सभी सरकारी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध रहें, जिससे सभी मरीजों को सरकार की मंशा के अनुरूप पर्याप्त दवाइयां प्राप्त हो सकें और उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल सके.
स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.