दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: UP बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर होगी कार्रवाई - अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा

अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों के विरूद्ध उच्च स्तरीय कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को भेजा जाएगा और अधिकारियों को जिलाधिकारी की ओर से नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

Action will be taken against officers who are absent in UP Board Examination Duty ghaziabad
UP बोर्ड परीक्षा

By

Published : Feb 19, 2020, 8:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद मेंयूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से विस्तृत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. इसी क्रम में अनुपस्थित रहने पर अधिकारियों के विरुद्ध जिला प्रशासन उच्च स्तरीय कार्रवाई करेगा. साथ ही संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है.

अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद शर्मा, सहायक अभियंता प्रथम निर्माण इकाई उत्तर प्रदेश, स्टैटिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद, स्टैटिक मजिस्ट्रेट शिव कुमार और अवर अभियंता यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई उत्तर प्रदेश अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए थे.


'कार्रवाई के लिए लखनऊ को भेजा जाएगा'

अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा ने बताया कि अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों के विरूद्ध उच्च स्तरीय कार्रवाई के लिए उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को भेजा जाएगा और अधिकारियों को जिलाधिकारी की ओर से नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि आगे भी बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी के दौरान यदि किसी भी अधिकारी के द्वारा लापरवाही बरती जाएगी, तो उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्रवाई जिला प्रशासन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details