दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: वीकेंड लॉकडाउन पर लापरवाही करने वाले दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - ghaziabad police

कविनगर इलाके में पुलिस की लापरवाही सामने आई. जिसके बाद दो दरोगा को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लाइन हाजिर कर दिया.

Action taken on two policemen negligent on weekend lockdown in ghaziabad
गाजियाबाद: वीकेंड लॉकडाउन पर लापरवाही करने वाले दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By

Published : Jul 19, 2020, 2:58 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वीकेंड लॉकडाउन के दौरान कविनगर इलाके में पुलिस की लापरवाही सामने आई. जिसके बाद दो दरोगा को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लाइन हाजिर कर दिया. इस कार्रवाई को करके एसएसपी ने साफ तौर पर पुलिसकर्मियों को चेताया है कि काम में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.

दो पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर
निरीक्षण के दौरान हुई लापरवाही
कवि नगर थाना क्षेत्र की सेक्टर 23 पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा राजन सिंह और कवि नगर थाने में तैनात दरोगा विनय कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का आदेश दिया गया है. एसएसपी खुद इलाके का निरीक्षण कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें दोनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही के बारे में जानकारी मिली. एसएसपी ने मौके पर ही एक्शन लिया और दोनों को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया. दोनों पुलिसकर्मियों के बारे में पता चला है कि वे काम छोड़कर रोड किनारे आराम फरमा रहे थे.

'किसी भी सूरत में ना हो लॉकडाउन का उल्लंघन'

एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को साफ तौर पर दिशा निर्देश दिए है कि किसी भी सूरत में लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए. अगर कोई भी रोड पर कानून तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और चालान भी किया जाए. अगर पुलिसकर्मी भी लापरवाही करते हैं तो उन पर भी एक्शन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details