दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस चौकी पर पथराव में 11 गिरफ्तार, दबाव बनाने के लिए कराई गई थी फायरिंग - stone pelting at police post in Ghaziabad

बारात निकलने के दौरान हुए विवाद में पुलिस चौकी पर पथराव करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कस गया है. पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Action on stone pelting at police post in Ghaziabad
पुलिस चौकी पर पथराव में 11 गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 4:30 PM IST

गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस की चौकी पर बीती रात पथराव करने के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की फायरिंग से से अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस घटना के पीछे एक मामले में दबाव बनाने की कोशिश की बात कही जा रही है. पूरा झगड़ा बारात ले जाने के दौरान हुआ था,जो पुलिस चौकी पहुंचा और फिर बवाल में तब्दील हो गया.

ये भी पढ़ें-गांधीनगर में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प, पथराव और तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि मामला लोनी बॉर्डर के सेवाधाम इलाके का है. जहां पर बीते दिन दोपहर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. झगड़ा बारात ले जाने के दौरान हुआ था. इसके बाद मारपीट तक की नौबत आ गई. इस मामले में पहुंची पुलिस ने मोनू शर्मा नाम के व्यक्ति की शिकायत पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस का कहना है कि इसके बावजूद शिकायतकर्ता मोनू शर्मा अवैध रूप से पुलिस पर दबाव बना रहा था और बेकसूर लोगों को भी फंसाने की कोशिश कर रहा था.

क्या कहते हैं अधिकारी

पुलिस का आरोप है इसी दरम्यान मोनू शर्मा ने भीड़ को उकसा दिया और बीती रात पुलिस चौकी पर भीड़ को लेकर आ गया. इसके बाद उसने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. बाद में आरोपी ने लोगों को भड़काकर पुलिस चौकी पर पथराव करा दिया. भीड़ में शामिल लोगों के पास हथियार भी थे. इनमें से कुछ लोगों ने गोलियां चलाईं. फायरिंग की वजह से यहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कुछ पुलिसकर्मियों को पत्थर भी लगे, जिससे उन्हें चोटें आईं. चौकी के पास से गुजरने वाले आसपास के लोग भी घायल हो गए. हालांकि बाद में पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मोनू शर्मा और उसके 10 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.


बिगड़ सकता था माहौलःएसपी देहात इराज राजा ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने पुलिस चौकी पर पथराव की खबर मिलते ही बीती रात ही चौकी और उसके आसपास के इलाके में पुलिस बल तैनात कर माहौल को नियंत्रित किया गया. राजा के मुताबिक मोनू शर्मा ने माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश की थी. भीड़ को उकसाने की कोशिश की थी. इसके पीछे मकसद क्या था पुलिस इसकी जांच कर रही है. लेकिन पुलिस अधिकारियों की तत्परता की वजह से बड़ी वारदात टल गई. इस मामले में अगर और भी आरोपी शामिल हैं तो उनकी भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

वजीराबाद में दुकान से नगदी और सामान चोरीः वजीराबाद इलाके में दो दिन पहले मोबाइल दुकानदार से 850000 हजार रुपये की लूट की कोशिश की घटना हुई ही थी कि वजीराबाद इलाके की गली नंबर 12 में चोरी की वारदात हुई है. चोर यहां से नगदी और अन्य सामान उठा ले गए.

Last Updated : Jul 11, 2022, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details