नई दिल्ली/गाजियाबाद :भूमाफियाओं और अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसके तहत सरकारी अमला लगातार अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह के नेतृत्व में ग्राम मसूरी में बेशकीमती सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया. उक्त जमीन की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है.
बता दें कि ग्राम मसूरी में स्थित 1.256 हेक्टेयर की सरकारी जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा करके बाउंड्री से घेर लिया था. साथ ही खरीद-बिक्री का अवैध धंधा भी चल रहा था. ऐसे में जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर सहित दलबल के साथ पहुंची और अवैध कब्जा कर बनाए गए बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया. कब्जामुक्त जमीन की अनुमानित मूल्य लगभग 3.5 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.