दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में चला प्रशासन का बुलडोजर, तीन करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया कब्जा - ईटीवी भारत दिल्ली न्यूज

गाजियाबाद में भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा है. प्रशासन बेशकीमती सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में ग्राम मसूरी में सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया. उक्त जमीन की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है. पढ़ें पूरी खबर

गाजियाबाद में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई
गाजियाबाद में भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jun 1, 2022, 8:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :भूमाफियाओं और अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसके तहत सरकारी अमला लगातार अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह के नेतृत्व में ग्राम मसूरी में बेशकीमती सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया. उक्त जमीन की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है.

बता दें कि ग्राम मसूरी में स्थित 1.256 हेक्टेयर की सरकारी जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा करके बाउंड्री से घेर लिया था. साथ ही खरीद-बिक्री का अवैध धंधा भी चल रहा था. ऐसे में जिला प्रशासन की टीम बुलडोजर सहित दलबल के साथ पहुंची और अवैध कब्जा कर बनाए गए बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया. कब्जामुक्त जमीन की अनुमानित मूल्य लगभग 3.5 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:MCD: अतिक्रमण पर कार्रवाई से पहले नोटिस देना जरूरी नहीं

जिला प्रशासन के मुताबिक, इसी तरह अवैध अतिक्रमणकर्ताओं और भूमाफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बेच दी जाती है, जिसके कारण गरीब लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. भूमाफियाओं और अवैध अतिक्रमणकर्ताओं को चिन्हित कर शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों को हटवाया जा रहा है. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details