नई दिल्ली/गाजियाबाद: क्रिसमस के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी अभियान के तहत खाद्य विभाग ने 324 किलो कोको पाउडर सीज किया है.
क्रिसमस से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 324 किलो कोको पाउडर सीज - UP POLICE
क्रिसमस के दौरान लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सकें, इसे लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत 324 किलो कोको पाउडर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सीज किया है.
![क्रिसमस से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 324 किलो कोको पाउडर सीज Action of food department before Christmas, 324 kg cocoa powder seized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5473306-thumbnail-3x2-raid.jpg)
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से जिले में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विभाग की टीमों ने सोमवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण कर कुल 23 नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे और 22000 के 324 किलो कोको पाउडर को सीज किया गया.
डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
बता दें कि गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशानुसार क्रिसमस के त्यौहार के दौरान आम जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में पांच टीमें गठित कर कार्रवाई की जा रही है.