नई दिल्ली: गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में पुलिस चौकी के अंदर शराब पीने का वीडियो सामने आया था. जिसमें पुलिस चौकी के अंदर पुलिस वर्दी में शराब पीते देखे गए. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए 2 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है. हैरत की बात यह है कि वीडियो बनाने वाला भी पुलिसकर्मी ही था.
पुलिस चौकी में हुई थी शराब पार्टी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मी शराब पी रहे हैं और मांसाहारी खाना बनाने की बात कर रहे हैं.