नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. इस बीच NCR से साइबर क्राइम का शिकार हुए लोगों के लिए राहत की खबर है. गाजियाबाद पुलिस ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों से पता चला है कि साइबर ठगी का शिकार हुए 100 से अधिक लोगों की करीब 50 लाख रुपये तक की रकम पुलिस ने वापस दिलवाई है. इसके बाद लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया. इससे ठगी के शिकार बाकी लोगों को भी अपनी रकम वापस मिलने की उम्मीद जगी है.
ये आंकड़े कुछ हफ्ते पहले पुलिस ने जारी किए थे, जिसमें पुलिस ने करीब 20 गैंग्स को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार साइबर ठगों पर कार्रवाई कर रही है. गाजियाबाद साइबर पुलिस इसे मुहिम के तौर पर चला रही है. पुलिस ने सबसे पहले साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों की लिस्ट तैयार की. उसके बाद डिटेल निकालकर मामले की जांच में गंभीरता से जुट गई. पुलिस ने अपनी जांच के दौरान डिजिटल साधनों का भी उपयोग किया.
पुलिस ने अपनी जांच के दौरान डिजिटल साधनों का भी उपयोग किया. ये भी पढ़ें-Cyber Crime में गाजियाबाद टॉप पर, कहीं आप न हो जाएं शिकार
पुलिस ने एक मामले में जांच करते हुए यह पता लगाया कि साइबर ठग ने पीड़ित पर किस तरह से अटैक किया था. इसके बाद हैकर द्वारा ठगी के पैसों को इस्तेमाल करने के तरीके का पता किया. अपनी जांच के दौरान पुलिस उस बैंक खाता धारक तक पहुंच गई, जिसके खाते में ये रकम जमा कराई गई थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत बैंक खाता सीज किया कराया और पैसे पीड़ित को वापस दिलवाए. पुलिस ने इस तरह कुल 100 से ज्यादा पीड़ितों को उनकी रकम वापस दिलवाई है. जिसका टोटल अमाउंट करीब 50 लाख रुपये है. इसी तरह ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए की गई ठगी में पुलिस ने आईपी एड्रेस की मदद से ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कुछ हफ्तों में 20 से ज्यादा गैंग पकड़ कर 100 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-बाहर खड़ी है आपकी कार तो देख लीजिए चोरी का यह तरीका
जन्माष्टमी के मौके पर पुलिस ने ये आंकड़े जारी किए हैं. पुलिस ने कहा है कि अगर आप भी साइबर ठगी का शिकार हुए हैं, तो इसकी शिकायत तुरंत साइबर सेल को करें. पुलिस इस पर त्वरित कार्रवाई करेगी. आपकी खोई हुई रकम आपको वापस मिल सकती है. जिन लोगों की रकम वापस मिली है. उन्होंने पुलिस का धन्यवाद अदा किया है.