दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सचिन पायलट की तौहीन के पीछे बहुत बड़ी साजिश: आचार्य प्रमोद कृष्णम - krishnam statement on sachin pilot and gahlot rivalry

अजमेर जिले में ट्रैक्टर रैली के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ट्रैक्टर मंच से उतारने के मामले में राजस्थान की सियासत गरमा गई है. इसको गरमाहट दी है आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट ने. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साथ ही यह भी कहा कि सचिन पायलट की जो तौहीन की जा रही है इसके पीछे कोई बहुत बड़ी साज़िश है.

प्रमोद कृष्णम
प्रमोद कृष्णम

By

Published : Feb 15, 2021, 7:27 PM IST

नई दिल्ली:अजमेर जिले में ट्रैक्टर रैली के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को ट्रैक्टर मंच से उतारने के मामले में राजस्थान की सियासत गरमा गई है. इसको गरमाहट दी है आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट ने.

अशोक गहलोत को भारतीय जनता पार्टी से लड़ना चाहिए और वे लड़ रहे हैं सचिन पायलट से.


अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं और प्रदेश के मुखिया हैं, जो परिवार का मुखिया होता है उसे सबको साथ लेकर चलना चाहिए. अशोक गहलोत को भारतीय जनता पार्टी से लड़ना चाहिए और वे लड़ रहे हैं सचिन पायलट से. हमारा देश बहुत ही खतरनाक दौर से गुज़र रहा है. ऐसे में सबको मिलजुल कर काम करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी एक बहुत बड़ी राजनैतिक पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी का एक स्वाभाविक विकल्प है. ऐसे में मुझे नही लगता कि अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के साथ जो व्यवहार किया है उससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. मैं ऐसा नहीं मानता. मैं ऐसा मानता हूं कि सचिन पायलट का सम्मान होना चाहिए.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साथ ही यह भी कहा कि सचिन पायलट की जो तौहीन की जा रही है इसके पीछे कोई बहुत बड़ी साज़िश है. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details