दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पेट्रोल पंप पर हुआ हंगामा, कर्मी को कमरे में बंद करके पीटने का आरोप - Petrol pump worker beaten up

गाजियाबाद के डासना में स्थित पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया.

Accused of beating petrol pump workers in room in ghaziabad
गाजियाबाद

By

Published : Oct 4, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के डासना में स्थित पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया. पेट्रोल पंप कर्मी प्रमोद का आरोप है कि पेट्रोल पंप की तरफ से उन पर रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाकर बंधक बना लिया गया.

पेट्रोल पंप कर्मी को पीटने का आरोप

यहीं नहीं प्रमोद को पेट्रोल पंप के कमरे में बंद कर दिया गया. जिसके बाद प्रमोद की पत्नी ने पुलिस बुलाई, तब प्रमोद को आजाद कराया गया.



पेट्रोल पंप मैनेजमेंट का आरोप

बता दें कि प्रमोद पर पेट्रोल पंप के हजारों रुपये गायब करने का आरोप है. पेट्रोल पंप मैनेजर की तरफ से पुलिस को बताया गया है कि रात की ड्यूटी के दौरान प्रमोद ने पेट्रोल की बिक्री से आए रुपये में हेराफेरी की थी. पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी है और मामले की जांच की बात कह रही है. प्रमोद की पत्नी और प्रमोद ने ये भी आरोप लगाया है कि पेट्रोल पंप पर प्रमोद के साथ मारपीट की गई है.


पत्नी मांगे इंसाफ

पेट्रोल पंप कर्मी की पत्नी का कहना है कि कई महीने से पेट्रोल पंप मैनेजमेंट की तरफ से पति की सैलरी देने में दिक्कत की जा रही थी. इसके चलते आवाज उठाने पर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं पीड़ीत पति के लिए पत्नी ने इंसाफ की मांग की है. हालांकि पेट्रोल पंप मैनेजमेंट की अपनी दलील है. कहा नहीं जा सकता कि कौन सही कह रहा है या कौन गलत कह रहा है, लेकिन काफी देर तक पेट्रोल पंप पर इस वजह से काम ठप रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details