नई दिल्ली/ गाजियाबाद:गाजियाबाद के मोदीनगर में कल मोमबत्ती की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई थी. जिसमें 8 मजदूरों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 6 महिलाएं शामिल थी. मामले में पुलिस ने 18 घंटे बाद मुख्य आरोपी नितिन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
मोदीनगर: मोमबत्ती की फैक्ट्री चलाने वाला नितिन चौधरी गिरफ्तार - गाजियाबाद पुलिस
मोदीनगर के बखारवा गांव में यह फैक्ट्री चल रही थी, जिसमें बर्थडे में इस्तेमाल होने वाली मोमबत्तियां बनाई जा रही थी. फैक्ट्री में ज्यादातर महिलाएं ही मोमबत्ती बनाने का काम कर रही थी, और मोमबत्ती में गंधक पोटाश का भी इस्तेमाल पाया गया था. पुलिस ने 18 घंटे बाद मुख्य आरोपी नितिन चौधरी को अरेस्ट कर लिया है.
![मोदीनगर: मोमबत्ती की फैक्ट्री चलाने वाला नितिन चौधरी गिरफ्तार accused Nitin Chaudhary an arrested in the fire in a candle factory in Ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7912702-651-7912702-1594023541647.jpg)
मामले में न्यायिक जांच के भी आदेश दिए गए थे. शुरुआती जानकारी में पता चला था कि नितिन चौधरी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज से मिलीभगत करके अवैध रूप से फैक्ट्री का संचालन कर रखा था, जिसके बाद चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया था.
फैक्ट्री में नाबालिगों की मौजूदगी
मोमबत्ती फैक्ट्री में नाबालिगों की मौजूदगी का भी आरोप है, हालांकि यह सब पूछताछ का विषय है, कि नाबालिग युवकों से काम करवाया जा रहा था या नहीं, लेकिन फैक्ट्री में कई अन्य तरह की खामियां पाई गई है. जिसके चलते हादसा हुआ, और 8 निर्दोष लोगों की जिंदगी चली गई. ऐसे में फैक्ट्री के मालिक नितिन चौधरी से पूछताछ के बाद आगे की जांच काफी अहम होगी.