नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मानव तस्करी का मामला का मामला सामने आया है. जिसके तार नेपाल से जुड़े हुए बताया जा रहे हैं. मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तारी किया गया है. पुलिस के मुताबिक कल शाम को सूचना मिली थी कि एक बस में नेपाल से लाए गए बच्चों को तस्करी करके ले जाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर बस को रोका और उसमें से 19 नाबालिग लड़कों को बरामद किया गया है. इन सभी को नेपाल से भारत में बाल मजदूरी करवाने के लिए लाया गया था. मामले में आगे की छानबीन जारी है.
खुलेंगे कई बड़े राज
इस गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि दिल्ली एनसीआर से लेकर नेपाल तक मानव तस्करी और बच्चों की तस्करी के साथ जुड़े हुए हैं. वहीं इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई बड़े राज खुल सकते हैं. क्योंकि इस मामले का मुख्य आरोपी हो सकता है कि नेपाल या फिर भारत और नेपाल की सीमा पर अपना जाल बिछाए बैठे हैं. पुलिस को इस विषय में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली हैं. इनको फिलहाल पुलिस ने साझा नहीं किया है. लेकिन उस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है.
गाजियाबाद: मानव तस्करी मामले में आरोपी गिरफ्तार, 19 नाबालिग बरामद - गाजियाबाद में मानव तस्करी का मामला
गाजियाबाद में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. मामले में नेपाल से नाबालिगों को भारत में बाल मजदूरी करवाने के लिए लाया गया था. मामले में 19 नाबालिग गिरफ्तार.
बच्चों के साथ हैवानियत का सलूक
बताया जा रहा है कि नेपाल से भारत लाए गए बच्चों के साथ हैवानियत का सलूक किया जाता है. उन्हें छोटी सी उम्र में बाल मजदूरी में धकेल दिया जाता है. यहां तक कि खाने पीने की व्यवस्था भी कई बार इन बच्चों की नहीं हो पाती है. किसी अच्छे घर में काम मिल जाए तो भी मालिक के इशारों पर काम करना पड़ता है. तस्करी करने वाले, इसके एवज में बच्चों के मालिक से लाखों रुपये वसूलते हैं और बच्चों और उनके परिवार को ज्यादा रकम नहीं दी जाती है. इन बच्चों को बहला फुसलाकर, या फिर अपहरण करके भी लाया जाता है. हालांकि तमाम बातें जांच का विषय है.