नई दिल्ली/गाजियाबाद: ये खबर उन लोगों के लिए जरूरी है, जो फोन कॉल करने के लिए अपना मोबाइल फोन (mobile Phone), अनजान लोगों के हाथ में दे देते हैं. ध्यान रहे, अनजान व्यक्ति (Unknown person) के हाथ में मोबाइल देने से मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि वह व्यक्ति आपके मोबाइल (mobile) से फोन कॉल करके रंगदारी (extortion) भी मांग सकता है.
जी हां ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) में सामने आया है, जहां दो चाय वालों की मुश्किलें इसलिए बढ़ गईं, क्योंकि उन्होंने जरूरतमंद व्यक्ति समझ कर अनजान व्यक्ति (Unknown person) के हाथ में अपना मोबाइल फोन दे दिया था. आरोपी ने उन्हीं मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके 10 लाख की रंगदारी (extortion) मांग डाली.
रंगदारी के एक मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. कमीशन नहीं मिला तो दोस्त को बनाया शिकारगाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) की गिरफ्त में आए आरोपी ने अपने ही दोस्त से 10 लाख रुपये की रंगदारी (extortion) मांग डाली. रंगदारी मांगने का तरीका इतना शातिरता भरा था, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Malviya Nagar: बच्चों पर पिता की ही थी गंदी नजर! थाने पहुंची मां
मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट (Sihani Gate) इलाके का है. आरोपी का नाम है संतोष शर्मा, जो हापुड़ का रहने वाला है. आरोपी ने हाल ही में सिहानी गेट (Sihani Gate) इलाके में रहने वाले अपने दोस्त की एक प्रॉपर्टी का सौदा करवाया था, लेकिन वो सौदा किसी वजह से नहीं हो पाया. दोस्त ने कहीं और प्रॉपर्टी बेच दी.
10 लाख की रंगदारी मांगी
आरोपी संतोष को लगा कि उसको जो कमीशन मिलना था, वो अब कैसे मिलेगा. इसलिए आरोपी ने अपने दोस्त को फोन करके बताया कि वो एक बड़ा बदमाश बोल रहा है और 10 लाख की रंगदारी (extortion) नहीं दी तो परिवार को खत्म कर दिया जाएगा.
चाय वालों से मांगे थे मोबाइल
जिन दो मोबाइल (mobile) नंबरों से फोन किया गया, वो दोनों नंबर दो अलग-अलग चाय बेचने वाले लोगों के थे. आरोपी ने उन दोनों दुकानदारों को झांसा देकर उनके मोबाइल नंबर (mobile number) से फोन किया था.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad: एकतरफा प्यार में अंधे जीजा ने नाबालिग साली पर फेंका तेजाब
आरोपी उन दोनों चाय वालों के पास गया था और कहा था कि उसके फोन की बैटरी खत्म हो गई है, उसे जरूरी फोन कॉल करना है. लेकिन दोनों चाय वालों को नहीं पता था कि आरोपी उनके मोबाइल (mobile) से फोन करके रंगदारी मांग रहा है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में बढ़े घरेलू झगड़े : महिला ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
जाहिर है जब रंगदारी (extortion) मांगी गई, तो पुलिस दोनों चाय वालों तक पहुंची, लेकिन फिर जांच के बाद खुलासा हुआ कि रंगदारी कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित का पुराना दोस्त ही मांग रहा था. जाहिर है संतोष की शातिरता धरी की धरी रह गई और उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad: एलिवेटेड रोड पर कार में मनाई जा रही थी पिकनिक, फोटो वायरल होने पर पहुंची पुलिस