नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली की रहने वाली शातिर महिला आगरा में पर्यटकाें को एस्कॉर्ट सर्विस (Delhi women's escort service) मुहैया कराती थी. दिल्ली एनसीआर, यूपी और चंडीगढ़ के अलावा कई राज्यों की पुलिस इस शातिर महिला को तलाश रही थी. आखिरकार गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. शातिर महिला पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. भोली भाली लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने का भी आराेप है.
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक करीब दाे साल पहले आगरा पुलिस ने विदेशी पर्यटकों को एस्कॉर्ट सर्विस मुहैया कराने वाले गैंग का खुलासा किया था. इस गैंग की सरगना एक महिला थी. सरगना समेत उस गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मगर दिल्ली की यह शातिर महिला उस वक्त पुलिस के हाथ नहीं आई थी. इसके बाद उसने देह व्यापार का नेटवर्क पूरे देश में फैलाने की (escort service in Agra) कोशिश की. आगरा में ही नहीं, बल्कि यूपी के अलग-अलग हिस्सों के अलावा दिल्ली एनसीआर, पुणे, इंदौर और चंडीगढ़ आदि शहरों में हाई प्रोफाइल लड़कियों की सप्लाई करती थी.
इसे भी पढ़ेंःनाेएडा में कार से पीछा कर छेड़छाड़ करने के आराेप में आईटी कंपनी का मालिक गिरफ्तार