नई दिल्ली/गाजियाबाद : टीला मोड़ इलाके के कोयल एनक्लेव में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक गैस कंपनी के ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में नाबालिग बच्ची समेत महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मौके पर मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की पहचान की जा रही है. उनके मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर उनके परिवार वालों को सूचित किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस में पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतकों की पहचान कर ली जाएगी.