नई दिल्ली/गाजियाबाद: भोजपुर में अवैध रूप से कपड़ों में रंगाई का काम जारी था. इसी दौरान अनहोनी हो गई और बॉयलर फट गया. बॉयलर फटने से छत का टीन शेड गिर गया. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. धमाका इतना जोरदार था कि दीवार में भी बड़ा गड्ढा हो गया.
मामले की जांच के आदेश
पता लगाया जा रहा है कि एक मकान में इस तरह से बॉयलर का इस्तेमाल करके रंगाई का कार्य कब से किया जा रहा था. इस तरह का हादसा पहले भी मोदीनगर के बखारवा गांव में हो चुका है, जहां अवैध फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई थी.
गाजियाबाद: मकान में चल रही थी रंगाई की फैक्ट्री, बॉयलर फटने से हादसा - बॉयलर फटने से एक घायल
गाजियाबाद के भोजपुर इलाके एक घर में अवैध रूप से कपड़े की रंगाई का काम चल रहा था. इसी दौरान बॉयलर फटने से एक महिला जख्मी हो गई.
बॉयलर फटने से हादसा
लापरवाही कब तक
हाल ही में मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में भी एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जिसमें दो दर्जन लोगों की जान चली गई थी. सवाल है कि जब इस तरह की अवैध हरकतें हो रही होती हैं, उस समय क्यों कार्रवाई नहीं होती है. हादसा होने के बाद ही हमेशा जांच की बात कही जाती है.
पढ़ें-26 फरवरी को गुजरात जाएंगे अरविंद केजरीवाल, सूरत में करेंगे रोड शो