दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद की खोड़ा कॉलोनी के संगम विहार में अवैध गैस रीफिलिंग के दौरान भीषण हादसा हो गया. गैस के रिसाव से जनरल स्टोर में आग लग गई. इस हादसे में दुकान पूरी तरह जल गई. जबकि वहां मौजूद कुछ बच्चे और दुकानदार बुरी तरह झुलस गया है.
आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को आग लगने की खबर दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और घायलों को निकाला. एंबुलेंस से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
खोड़ा कॉलोनी में अवैध गैस रीफिलिंग के दौरान भीषण हादसा, आग से दो बच्चों समेत कई लोग झुलसे जनरल स्टोर में अवैध रूप से गैस रीफिलिंग करते समय ये हादसा हुआ है. पता चला है कि गैस रीफिलिंग के समय वहां दो ग्राहक भी मौजूद थे. वे भी बुरी तरह झुलस गए हैं.
खोड़ा कॉलोनी में अवैध गैस रीफिलिंग के दौरान भीषण हादसा, आग से दो बच्चों समेत कई लोग झुलसे इस हादसे में दुकानदार समेत उसके दो बच्चे भी बुरी तरह झुलसे हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आग से लाखों के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. अवैध तरीके से गैस रीफिलिंग को लेकर भी प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.