नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यूपी गेट से डासना जाने वाले हाईवे पर कॉल सेंटर की तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई. हिंडन विहार निवासी अरशद कॉल सेंटर की कार चलाते हैं. वह कर्मचारियों को दिल्ली छोड़ कर वापस लौट रहे थे और उसे गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से भी कर्मचारियों को लेने जाना था.
गाजियाबाद: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल - डिवाइडर
नेशनल हाईवे 9 पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई, इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है.
डिवाइडर से टकराई कार ETV BHARAT
अस्पताल में अरशद की हालत गंभीर
वह नेशनल हाईवे 9 पर यूपी गेट के पास पहुंचा ही था कि कार की रफ्तार अधिक होने के चलते वह अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर पर चढ़ गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहां मौजूद लोगों ने बमुश्किल अरशद को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया दिया. अस्पताल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
Last Updated : Oct 20, 2019, 4:25 PM IST