नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्वतंत्रता दिवस से ठीक 2 दिन पहले आईपीएस ऑफिसर अभिषेक वर्मा ने गाजियाबाद में बतौर एसपी सिटी चार्ज संभाला है. इससे पहले वो लखनऊ में पोस्टेड रहे. उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकता महिला सुरक्षा होगी.
एसपी सिटी अभिषेक वर्मा के अंडर में शहरी इलाके आते हैं. इस लिहाज से ट्रांस हिण्डन एरिया काफी ज्यादा महत्वपूर्ण एरिया है, क्योंकि यहां पर वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी और इंदिरापुरम जैसे पॉश इलाके भी हैं. इन इलाकों में आरडब्ल्यूए काम करती है. जिससे तालमेल करके ही पुलिस अपराध को कम कर सकती है.
उनका कहना है कि मेट्रो सिटी के पास वाले शहर गाजियाबाद की पुलिसिंग कई लिहाज से महत्वपूर्ण होती है. यहां आरडब्ल्यूए काम करती है, यहां पर दर्जनों शिक्षण संस्थान है जहां दूर-दूर से युवा प्रोफेशनल स्टडीज के लिए आते हैं. एक तरफ जहां आरडब्लूए से तालमेल बनाना काफी जरूरी है, तो वहीं शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले स्टूडेंटस की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बेहतर पुलिसिंग का ही हिस्सा है.