दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ की जीत पर बोलीं AAP प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव, 'देश में चलेगा केजरीवाल मॉडल' - AAP State Spokesperson Tarunima Srivastava

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव (Chandigarh Municipal Corporation Election)की मतगणना पूरी हो चुकी है. किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बहुमत के लिए 35 में से 18 सीटें चाहिए थीं. फाइनल नतीजों में आम आदमी पार्टी पहले नंबर पर रही.

AAP प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव,
AAP प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव,

By

Published : Dec 27, 2021, 9:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अंतिम नतीजों के बाद साफ हुई तस्वीर में भाजपा सत्ता से बाहर हो गई है. कुल 35 सीटों में से बीजेपी को 12 सीटें मिली हैं. वहीं, पहली बार चंडीगढ़ में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने धमाकेदार आगाज किया है. AAP ने कुल 14 सीटें जीती हैं. कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा है. हालांकि, बहुमत के लिए जरूरी 18 का आंकड़ा किसी भी पार्टी को नहीं मिला है.

प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की भारी जीत पर यूपी के सभी जिले के पार्टी कार्यालय पर सोमवार को जमकर जश्न मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया और ढोल नगाड़े बजे. देश में अब सिर्फ केजरीवाल मॉडल (kejriwal model) चलेगा. चंडीगढ़ निगम के चुनाव में जीत के बाद प्रवक्ता तरुणिमा ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव (Tarunima Srivastava) ने कहा कि लोग जाति धर्म की राजनीति से उठ कर व्यवस्था बदलाव चाहते हैं. जनता अब उसी पार्टी को समर्थन देगी जो जनता के बुनियादी मुद्दों पर बात करेगी. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम के नतीजों का असर उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा और अरविंद केजरीवाल सरकार की विकास मॉडल को उत्तर प्रदेश के लोग पसंद कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी के साथ लगातार जुड़ रहे हैं.

चंडीगढ़ के नतीजों से उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. पार्टी को उत्तर प्रदेश में इसका जबरदस्त फायदा मिलेगा. दो जनवरी को केजरीवाल की महारैली में भीड़ उमड़ेगी और यूपी में भी झाड़ू चलेगा.

इसे भी पढ़ें:Chandigarh MC elections: AAP की शानदार जीत, केजरीवाल बोले- जनता ने भ्रष्ट राजनीति को नकारा

किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं

पार्टी सीटों की संख्या
आम आदमी पार्टी 14 वार्डों में जीत
भाजपा

12 वार्डों में जीत

कांग्रेस आठ वार्डों में जीत
शिरोमणि अकाली दल

एक वार्ड में जीत

चंड़ीगढ़ नगर निगम चुनाव परिणाम और विजेता प्रत्याशियों की लिस्ट

वार्ड नं. पार्टी प्रत्याशी का नाम
1 आप जसविंदर कौर
2 बीजेपी महेशिन्दर सिंह सिद्धू
3 बीजेपी दिलीप
4 आप सुमन
5 कांग्रेस दर्शना देवी
6 बीजेपी सरबजीत कौर
7 बीजेपी मनोज कुमार
8 बीजेपी हरजीत
9 बीजेपी बिमला दुबे
10 कांग्रेस हरप्रीत कौर बबला
11 बीजेपी अनूप गुप्ता
12 बीजेपी सौरभ जोशी
13 कांग्रेस सचिन गालव
14 बीजेपी कुलजीत सिंह
15 आप रामचंद्र यादव
16 आप पूनम
17 आप दमनप्रीत सिंह
18 आप तरुणा मेहता
19 आप नेहा
20 कांग्रेस गुरचरण
21 आप जसवीर सिंह
22 आप अंजू कटियाल
23 आप प्रेमलता
24 कांग्रेस जसबीर
25

आप

योगेश ढींगरा
26 आप कुलदीप धल्लौर
27 कांग्रेस गुरबख्श सिंह
28 कांग्रेस निर्मला देवी
29 आप मनौर
30 शिरोमणि अकाली दल हरदीप सिंह
31 आप लखबीर सिंह
32 बीजेपी जसमनप्रीत
33 बीजेपी कंवरप्रीत सिंह
34 कांग्रेस गुरप्रीत सिंह
35 बीजेपी राजिंदर कुमार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details