नई दिल्ली/गाजियाबाद :चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अंतिम नतीजों के बाद साफ हुई तस्वीर में भाजपा सत्ता से बाहर हो गई है. कुल 35 सीटों में से बीजेपी को 12 सीटें मिली हैं. वहीं, पहली बार चंडीगढ़ में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने धमाकेदार आगाज किया है. AAP ने कुल 14 सीटें जीती हैं. कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा है. हालांकि, बहुमत के लिए जरूरी 18 का आंकड़ा किसी भी पार्टी को नहीं मिला है.
प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने कहा चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की भारी जीत पर यूपी के सभी जिले के पार्टी कार्यालय पर सोमवार को जमकर जश्न मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया और ढोल नगाड़े बजे. देश में अब सिर्फ केजरीवाल मॉडल (kejriwal model) चलेगा. चंडीगढ़ निगम के चुनाव में जीत के बाद प्रवक्ता तरुणिमा ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव (Tarunima Srivastava) ने कहा कि लोग जाति धर्म की राजनीति से उठ कर व्यवस्था बदलाव चाहते हैं. जनता अब उसी पार्टी को समर्थन देगी जो जनता के बुनियादी मुद्दों पर बात करेगी. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम के नतीजों का असर उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा और अरविंद केजरीवाल सरकार की विकास मॉडल को उत्तर प्रदेश के लोग पसंद कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी के साथ लगातार जुड़ रहे हैं.
चंडीगढ़ के नतीजों से उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. पार्टी को उत्तर प्रदेश में इसका जबरदस्त फायदा मिलेगा. दो जनवरी को केजरीवाल की महारैली में भीड़ उमड़ेगी और यूपी में भी झाड़ू चलेगा.
इसे भी पढ़ें:Chandigarh MC elections: AAP की शानदार जीत, केजरीवाल बोले- जनता ने भ्रष्ट राजनीति को नकारा
किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं
पार्टी | सीटों की संख्या |
आम आदमी पार्टी | 14 वार्डों में जीत |
भाजपा |