दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

संजय सिंह पर स्याही फेंकने पर बोली प्रदेश उपाध्यक्ष, पुलिस के सामने चल रही गुंडागर्दी - विधायक राखी बिड़लान

आम आदमी पार्टी के सांसद हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. उस दौरान उन पर एक शख्स ने स्याही फेंक दी. इसको लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा के बीचों-बीच भी किस तरह की गुंड़ागर्दी चल रही है.

AAP state vice president chhavi yadav
प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव

By

Published : Oct 5, 2020, 7:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी. हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिलकर लौट रहे थे कि तभी एक व्यक्ति आया और उसने वापस जाओ, वापस जाओ के नारे लगाते हुए संजय सिंह पर स्याही उड़ेल दी.

संजय सिंह पर स्याही फेंकने पर प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव का बयान

बता दें कि आज आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा था. प्रतिनिधिमंडल में 'आप' विधायक राखी बिड़लान, सामाजिक न्याय मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और हरपाल सिंह शामिल थे.

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव ने कहा कि आज हाथरस में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर जिस तरह से स्याही फेंकी गई है. उससे ये दिखाई देता है कि उत्तर प्रदेश में प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा के बीचों-बीच भी किस तरह की गुंड़ागर्दी चल रही है. जब एक राज्यसभा सांसद और विधायक के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है, तो इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि प्रदेश में आम आदमी का जीवन कितना असुरक्षित हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details