नई दिल्ली/गाजियाबाद:सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन निवासी कंस्ट्रक्शन कारोबारी विक्रम त्यागी 26 जून से लापता हुए थे, लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. विक्रम की गाड़ी उनके लापता होने के करीब 2 दिन बाद मुजफ्फरनगर में लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली थी. पुलिस ने दावा किया था कि विक्रम को तलाश किया जाएगा. हालांकि जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी.
विक्रम त्यागी मामला: AAP बोली- अपराधियों का गढ़ बना UP, CM योगी दें इस्तीफा
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से कारोबारी विक्रम त्यागी अपहरण मामले पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी को लेकर 'आप' प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. छवि यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध का गढ़ बन चुका है.
बीते दिनों उत्तर प्रदेश में कई बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आई है. जिसके बाद विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. छवि यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है.
यूपी बन गया अपराध का गढ़
आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. छवि यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराधों का गढ़ बन चुका है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. अपराधियों को किसी का डर नहीं है. वह बेखौफ हैं और रोज नई-नई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और यही वजह है कि उत्तर प्रदेश को हत्या और फिरौती का प्रदेश कहां जा रहा है.
इस्तीफा दें सीएम योगी
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि गाजियाबाद में कंस्ट्रक्शन कारोबारी विक्रम त्यागी 26 जून को लापता हुए थे. अभी तक उनका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है. भाजपा सरकार में अपहरण उद्योग के रूप में प्रदेश में आगे बढ़ रहा है. छवि यादव ने मांग की है कि नैतिकता के आधार पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.