दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः अग्निपथ स्कीम के विरोध में AAP के नेताओं का प्रदर्शन - गाजियाबाद अग्नीपथ स्कीम के विरोध में आप का प्रदर्शन

केंद्र सरकार की 'अग्निपथ स्कीम के विरोध में आम आदमी पार्टी भी शनिवार को उत्तर प्रदेश में उतर आई हैं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर इस स्कीम को निरस्त करने की मांग की. गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर भी आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

गाजियाबाद
गाजियाबाद

By

Published : Jun 18, 2022, 5:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार की 'अग्निपथ स्कीम के विरोध में आम आदमी पार्टी ने शनिवार काे जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी के नेता छवि यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए जिला मुख्यालय पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे.

आम आदमी पार्टी की नेता डॉक्टर छवि यादव ने कहा केंद्र सरकार ने आज युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया है. छात्रों और युवाओं की आवाज बुलंद कर उनका हक दिलाने के लिए आज आम आदमी पार्टी सड़कों पर है. आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है की अग्निपथ स्कीम को तुरंत वापस लिया जाए. वहीं छवि यादव ने युवाओं से अपील की है की अपनी आवाज बुलंद करें लेकिन हिंसा का रास्ता अख्तियार करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. राष्ट्रीय संपत्ति को जो नुकसान पहुंचाया जा रहा है वो सीधे तौर पर हमारा नुकसान है.

अग्नीपथ स्कीम के विरोध में आप का प्रदर्शन

इसे भी पढ़ेंःयूपी में अग्निपथ का विरोध: अब तक 260 गिरफ्तार, पुलिस की 23 तक छुट्टी कैंसिल


आम आदमी पार्टी के नेता निमित यादव ने बताया अग्नीपथ योजना से देश की जनता में आक्रोश है. मात्र चार वर्षों के लिए सैनिकों की भर्ती वास्तव में सैन्य भर्ती ना होकर एक सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर होकर रह जाएगी. जब तक सरकार अग्निपथ स्कीम को वापस नहीं लेगी तब तक आम आदमी पार्टी युवाओं के हक के लिए आवाज बुलंद करती रहेगी. शांतिपूर्ण तरीके से पार्टी युवाओं की आवाज उठाएगी.

इसे भी पढ़ेंःअग्निपथ योजना का विरोध करते हुए यूपी में सियासी नींव मजबूत करने की कोशिश में आप!

वहीं, आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने 'अग्निपथ योजना' को नौजवानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात बताया है. उनका कहना है कि दाे करोड़ रोजगार का जुमला, पकौड़ा बेचकर रोजगार का जुमला, गोबर से रोजगार का जुमला देने वाले मोदी जी के जुमलों को सच मानकर लंबी-लंबी लाईनों में खड़े होकर देश के नौजवानों ने वोट देकर सरकार बनाने का काम किया. बदले में क्या मिला, वर्षों से सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देखने वालों को "अग्निपथ से अग्निवीर" बनने का जुमला. उन्होंने एक बयान में कहा है कि सेना में भर्ती होने के लिए वर्षों की तैयारी और फिर 4 साल की नौकरी और उसके बाद रिटायर्ड होकर बेरोजगारी का ठप्पा. इस योजना से रिटायरमेंट के बाद हताशा मिलेगी और नौजवानों द्वारा कोई गलत कदम भी उठाया जा सकता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details