दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

व्यापार प्रकोष्ठ प्रांतीय सम्मेलन में शामिल हुए सांसद संजय सिंह, गाया देशभक्ति गीत - राज्यसभा सांसद संजय सिंह

गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी का व्यापार प्रकोष्ठ प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह थे. इस दौरान उन्होंने एक देशभक्ति गीत भी गाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. business cell provincial convention in ghaziabad

ghaziabad news in hindi
राज्यसभा सांसद संजय सिंह

By

Published : Oct 4, 2022, 8:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी का व्यापार प्रकोष्ठ प्रांतीय सम्मेलन लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में हुआ. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कार्यकर्ताओं के साथ प्रशिक्षण व संवाद का कार्यक्रम रखा गया. जिला प्रभारी पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने दिल्ली चुनाव के अपने अनुभव को साझा करते हुए कार्यकर्ताओं का ज्ञानवर्धन किया तथा प्रत्येक कार्यकर्ताओं के प्रश्नों के जवाब भी दिए. स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए.

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह का प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ छवि यादव और जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने स्वागत किया. प्रांतीय सम्मेलन के द्वितीय सत्र में व्यापार प्रकोष्ठ में जुड़े नए साथियों की नियुक्तियां की गई. जिसकी घोषणा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने की.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर स्वागत करते हुए पार्टी में सम्मिलित किया. सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर अपराधों पर नियंत्रण नहीं है. आए दिन महिलाओं पर अत्याचार की खबरें प्रकाशित होती रहती हैं. हम यदि विपक्ष में होने का फर्ज निभाते हुए विरोध करे तब हम पर मुकदमे लिख दिये जाते हैं. देश के प्रधानमंत्री अपने उद्योगपति मित्रों को रेबड़िया बांटने में लगे हैं. किसान परेशान है. व्यापारी परेशान है. युवा परेशान है. आए दिन लखनऊ में बेरोजगारों पर पुलिसिया लाठी पड़ती रहती है. व्यापारियों को व्यापार चलाना मुश्किल हो गया है. संसद संजय सिंह ने इस दौरान एक देशभक्ति गीत भी गाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद नगर निगम चुनाव: AICC सदस्य जाकिर सैफी ने वार्ड नं. 92 से किया आवेदन

आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. छवि यादव ने कहा कि लखनऊ में 23 सितंबर को आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ में बड़ा आंदोलन सड़क पर किया. जिससे बहुत से व्यापार मंडल के अध्यक्षों ने उन्हें फोन करके बधाई दी कि पहली बार ऐसा हो रहा है कोई पार्टी का व्यापार प्रकोष्ठ व्यापारियों की समस्या को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details