नई दिल्ली/गाजियाबाद : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आह्वान पर गाजियाबाद जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आम आदमी पार्टी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी ने कहा कि सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का भंडाफोड़ किया है. उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन का काम जिस कंपनी को दिया गया है. उस कंपनी का भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का इतिहास रहा है.
चेतन त्यागी ने कहा केंद्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो ने अपनी जांच में पाया था कि कंपनी फर्जी निवेश और फर्जी शेल कंपनियां बनाने में भी लिप्त है. मध्य प्रदेश, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत देश के आठ राज्यों और सेना के द्वारा कंपनी को भ्रष्टाचार के कारण ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है.
AAP नेताओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप - जल जीवन मिशन योजान की शुरूआत
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत की गयी है. यह योजना भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरू की गयी है, जिसके माध्यम से उन्हें पानी की सुविधा घर-घर में उपलब्ध कराई जाएगी. अब इस योजना में भ्रष्टाचार को लेकर आप नेताओं ने बुधवार को मटका फोड़ प्रदर्शन किया.
![AAP नेताओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप aap leaders protest against yogi govt over corruption in jal jeevan mission scheme](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12872625-555-12872625-1629898985380.jpg)
ये भी पढ़ें :हफ्ते भर से नहीं आई बिजली तो लाठी-डंडों के साथ 'ठीक करने' पहुंची भीड़
प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए चेतन त्यागी ने कहा उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में भारी आर्थिक अनियमितताएं सामने आई हैं. जो कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा लगभग 1580 और 1501 रुपये में संपन्न हो जाता है वो कार्य जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2065 और 2100 रुपये में करवाया जा रहा है. इस तरह के भ्रष्टाचार के कारण राज्य में मिशन के हर कार्य के लागत सामान्य से 30% से 40% तक बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: बिजली विभाग के कर्मचारियों पर घर में घुसकर वीडियो बनाने का लगा आरोप
आप नेता अधिवक्ता मनोज त्यागी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करती है. जिससे कि मामले में जो भी फर्जीवाड़ा हुआ है उसका पर्दाफाश हो ताकि दोषियों को सख्त सजा मिल सके.