नई दिल्ली/गाजियाबाद : सोमवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (aap leader sanjay singh in ghaziabad) गाजियाबाद के लोनी स्थित मंडोला गांव पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया. पिछले कई साल से बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर किसान आंदोलन (farmers protest in ghaziabad) कर रहे हैं. लोनी में आवास विकास की तरफ से कई गांव की जमीन आवासीय योजना के लिए अधिग्रहण की थी. इसका मुआवजा किसानों को दिया गया था. किसानों का आरोप है कि उन्हें जमीन अधिग्रहण का उचित मुआवजा नहीं दिया गया था. इसको लेकर किसान कई सालों से धरने पर हैं.
किसानों को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद संजय सिंह (aap leader sanjay singh) ने कहा एक आंदोलन किसानों का एक साल तक चला और मजबूर होकर केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े. गाजियाबाद के लोनी में किसानों का आंदोलन (farmers protest in ghaziabad) बीते पांच सालों से चल रहा है. आंदोलनकारी किसान सरकार को कई बार मांग पत्र दे चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने संसद में भी लोनी के आंदोलनकारी किसानों का मुद्दा उठाने की कोशिश की साथ ही मैंने सरकार को कई पत्र लिखे, लेकिन सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं है, जबकि किसान जायज मांग को लेकर बैठे हुए हैं.
गाजियाबाद में आप नेता संजय सिंह संजय सिंह ने कहा पूरे प्रदेश में जन विश्वास यात्रा का ढोंग कर रही है भारतीय जनता पार्टी. किसानों ने जन विश्वास यात्रा का विरोध किया तो इन पर मुकदमे किये जा रहे हैं. पुलिस किसानों के घर पहुंच रही है. ये ठीक बात नही है. उत्तर प्रदेश सरकार किसानों, नौजवानों और माताओं बहनों का विश्वास खो चुकी है. आज की तारीख में हर वर्ग योगी सरकार में दुखी है. सरकार में अगर जरा सी भी शर्म है तो पांच साल से बैठे किसानों की मांगों को सुनें और इनका समाधान करे. ये भी पढ़ें :कोरोना संक्रमण से बचने के लिये आई नई दवाई, फिर भी क्या बच पाओगे भाई !
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (aam admi party in up election 2022) को लेकर सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में 403 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. हमारी सरकार बनती है तो किसानों को उनकी फसल का दाम 24 घंटे के अंदर उनके खाते में भेजा जाएगा. दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. किसानों का बिजली बिल बकाया माफ किया जाएगा. सरकार बनने पर हम हर साल दस लाख नौकरियां देंगे. शिक्षा पर प्रदेश के बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा खर्च किया जाएगा. इन तमाम मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी जनता के बीच जा रही है. दो जनवरी को लखनऊ में होने वाली आम आदमी पार्टी की व्यवस्था बदलों रैली होगी. उत्तर प्रदेश के बड़े बदलाव के लिए तैयार हो रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप