दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

UP चुनाव प्रचार में क्यों नजर नहीं आ रहे अरविंद केजरीवाल, सुनिए संजय सिंह का जवाब - Sanjay Singh in Ghaziabad

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह रविवार को गाजियाबाद पहुंचे. संजय सिंह ने गाजियाबाद में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

AAP सांसद संजय सिंह
AAP सांसद संजय सिंह

By

Published : Feb 7, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर आप नेता संजय सिंह ने जमकर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा कि 75 वर्षों से उत्तर प्रदेश के लोगों पर जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट ना देने का धब्बा लगा हुआ है. यह चुनाव जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट देने का चुनाव है. उत्तर प्रदेश से सटी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में लोगों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट किया, जिसका नतीजा दिल्ली की जनता के सामने बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी मुफ्त आदि के रूप में मौजूद है. संजय सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में क्यों हम शिक्षा स्वास्थ्य आदि के नाम पर वोट नहीं दे सकते.

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल के दौरान योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताने के लिए भाजपा के पास चुनाव में एक भी मुद्दा नहीं है. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा पाकिस्तान के नाम पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा का धंधा डरा कर राज करने का है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नाम दरअसल भारतीय झगड़ा पार्टी है, जिसके पास झगड़ा लड़ाने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है.

AAP सांसद संजय सिंह
योगी ने कहा कि इस बार 80 बनाम 20 की लड़ाई होगी, 80% सीटें बीजेपी जीतेगी. मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए संजय सिंह ने कहा कि 80 और 20 नहीं बल्कि बच्चों की फीस पर चुनाव होना चाहिए. आम आदमी पार्टी बच्चों की फीस पर चुनाव लड़ रही है. हम जाति और धर्म से ऊपर उठकर शिक्षा और स्वास्थ पर वोट मांग रहे हैं. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश को बचाना है तो अरविंद केजरीवाल की गारंटी का मॉडल लाना ही पड़ेगा. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सीधी लड़ाई चंदा चोरों से है. आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जनता को एक बेहतर विकल्प दिया है. अन्य पार्टियों के मुकाबले आम आदमी पार्टी ने बेहतर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.

इसे भी पढ़ें:केजरीवाल लखनऊ में 'व्यवस्था बदलो महारैली' को करेंगे संबोधित



हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक बार फिर कैराना और मुजफ्फरनगर का जिक्र किया था. योगी ने यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि मुजफ्फरनगर और कैराना में गर्मी दिख रही है. योगी ने कहा था कि कहा था गर्मी जल्दी शांत हो जाएगी. सीएम ने कहा था कि मैं मई और जून में भी शिमला बनाना जानता हूं. मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार करते हुए संजय सिंह ने कहा मैं अवध का रहने वाला हूं. वहां जब किसी पर भूत सवार हो जाता है तो झाड़ू से मार मार कर भूत को उतारा जाता है. चुनाव में सत्ता का भूत उतारने का काम उत्तर प्रदेश की जनता करेगी. इस तरह बयान किसी मुख्यमंत्री का नहीं है. ये किसी चौराहे गुंडे का चुनाव नहीं हो रहा है.

पहले चरण के विधानसभा चुनावों के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही हैं. मंगलवार शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा एक तरफ जहां तमाम पार्टियां अपने धुरंधरों को चुनाव प्रचार में उतार रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में नजर नहीं में आ रहे हैं. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर भी केजरीवाल चुनाव प्रचार के दौरान नहीं नजर आया. जब संजय सिंह से यह सवाल किया गया तो उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए इस वक्त पहली प्राथमिकता पंजाब है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. आम आदमी पार्टी के बहुत सारे नेता उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में उतरे हुए हैं. पंजाब में चुनाव समाप्त होने के बाद अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश में भी चुनाव प्रचार में उतरेंगे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details