नई दिल्ली/गाजियाबाद:सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन के कंस्ट्रक्शन कारोबारी विक्रम त्यागी 26 जून को लापता हो गए थे. लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. विक्रम की गाड़ी उनके लापता होने के करीब दो दिन बाद मुजफ्फरनगर में लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली थी. पुलिस ने दावा किया था कि जल्द ही विक्रम को तलाश कर लिया जाएगा. हालांकि जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी.
कैंडल मार्च में शामिल हुए संजय सिंह
गाजियाबाद में कंस्ट्रक्शन कारोबारी विक्रम त्यागी के लापता होने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है. विक्रम को लापता हुए करीब एक महीना होने वाला है लेकिन अभी तक उनका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है. बुधवार शाम को नवयुग मार्केट में कंस्ट्रक्शन कारोबारी विक्रम जाएगी की सकुशल वापसी को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. इस कैंडल मार्च में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए.