दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद : AAP ने चलाया हिंडन नदी सफाई अभियान, संजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना - हिंडन नदी सफाई अभियान

आम आदमी पार्टी की तरफ से आज गाजियाबाद में हिंडन नदी में सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान आप नेता संजय सिंह ने कहा कि हमें हिंडन नदी को स्वच्छ बनाना है.

ghaziabad news
हिंडन नदी सफाई अभियान

By

Published : Jul 17, 2022, 7:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : हिंडन नदी की सफाई मामले पर सियासत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज हिंडन नदी की सफाई करते हुए दिखाई दिए. उनके साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. हिंडन नदी के छठ घाट पर सामूहिक श्रम के माध्यम से सांसद संजय सिंह ने साफ सफाई की. संजय सिंह ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा.

आप नेता तरुण इमा श्रीवास्तव ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी द्वारा तिरंगा शाखा के तहत स्वच्छ भारत स्वच्छ नदियां क्रम में सांसद संजय सिंह गाजियाबाद पहुंचे हैं. उनकी अगुवाई में तिरंगा शाखा गाजियाबाद ने हिंडन नदी के छठ पूजा घाट को साफ किया है. आप के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सचिन शर्मा ने इस सफाई अभियान की रूपरेखा तैयार की थी, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था. इस दौरान लोगों ने प्रण लिया कि आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमें हिंडन नदी को स्वच्छ बनाना है.

हिंडन नदी सफाई अभियान
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत गंगा यमुना जैसी नदियों को साफ करने के लिए नारे तो लगाती है. लेकिन नदियों की सफाई पर कोई काम नहीं हुआ है. बल्कि सफाई के बजट को डकार लिया गया है. उन्होंने कहा हमने तिरंगा शाखा के तहत नदियों की सफाई का अभियान चलाया है. विपक्ष को आज नदियों को साफ करने का अभियान चलाना पड़ रहा है. हम इस कार्य को ईमानदारी से निभाते हुए चलाएंगे और जनता को बताएंगे कि स्वच्छ भारत के नारे से नदियां साफ नहीं होती है. बल्कि उस पर काम करके सफाई अभियान की टीम बनाकर सफाई अभियान पूरा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details