नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में भीड़ का गैर जिम्मेदाराना चेहरा सामने आया है. जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ लोगों ने सलीम नाम के युवक को इलाके में घूमते हुए देखा. इसके बाद शोर मच गया कि सलीम चोरी कर रहा था. भीड़ उसके पीछे दौड़ी, जिसके चलते वो नाले में गिर गया.
पुलिस की मदद से युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया है. सलीम के परिवार ने मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी है और मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.
क्या बिना वजह मारा गया सलीम?