दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद का ऐसा गांव जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं आया सामने, जानें क्या है वजह - गाजियाबाद न्यूज

भोजपुर गांव के प्रधान के पति शाहिद चौधरी ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने अपने गांव में कोरोना समिति बनाई. जिन्होंने डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक किया. जिसकी बदौलत अब तक गांव में एक भी कोरोना का मामला नहीं है.

Shahid Chaudhary
भोजपुर गांव के प्रधान के पति शाहिद चौधरी

By

Published : Aug 29, 2020, 7:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के भोजपुर गांव में अधिक आबादी वाले गांव में से एक गांव है. लेकिन इस गांव की अब तक सबसे खास बात यह रही कि अब तक इस गांव में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ग्राम प्रधान के पति शाहिद चौधरी से बातचीत की.

भोजपुर गांव के प्रधान के पति शाहिद चौधरी
भोजपुर के ग्राम प्रधान के पति शाहिद चौधरी ने बताया कि उनकी गांव की आबादी 15000 है. कोरोना काल के दौरान गांववासियों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए उन्होंने कोरोना समिति बनाई. जिसमें जिम्मेदार लोगों को शामिल किया गया. जिन्होंने गांव वासियों को डोर टू डोर जाकर समझाया. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाए रखने के निर्देश दिए और उन्होंने पूरे गांव को लगातार सैनिटाइज कराया.वीकेंड लॉकडाउन का हो रहा पालनशाहिद चौधरी ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने अपने गांव में मंदिर और मस्जिद पर विशेष ध्यान रखा. उन्होंने दो या तीन से अधिक लोगों को अंदर नहीं जाने दिया. इस काम में उनको लगातार पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिलता रहा. इसके साथ ही अब वीकेंड लॉकडाउन में भी गांववासी लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details