दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

क्राइम शो देखकर किडनैपर बना खालसा कॉलेज का छात्र, मांगी 1 करोड़ की फिरौती..अरेस्ट - ghaziabad police

हाई प्रोफाइल खालसा कॉलेज के एक स्टूडेंट ने ऐसा काम किया जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. पैसों के लिए सिविल इंजीनियर और उसकी बेटी को अगवा कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी. पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है.

खालसा कॉलेज का छात्र बना किडनैपर etv bharat

By

Published : Sep 2, 2019, 2:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली में स्थित हाईप्रोफाइल खालसा कॉलेज के एक स्टूडेंट ने ऐसे प्लान को अंजाम दिया जिससे पुलिस भी हैरान है. अकेले ही इस स्टूडेंट ने पैसों के लिए एक सिविल इंजीनियर और उनकी बेटी को अगवा कर लिया. जल्दी पैसा कमाने के लिए एक करोड़ से ज्यादा की फिरौती मांगी.

खालसा कॉलेज के एक स्टूडेंट ने पैसों के लालच में किया किडनैपिंग

दोस्ती का हवाला देकर किया किडनैप

पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह आरोपी ने वैशाली इलाके में रहने वाले सिविल इंजीनियर कुणाल और उनकी नाबालिग बेटी को अपने घर बुलाया. बता दें कि अवनीत और इंजीनियर कुणाल की नाबालिग बेटी के बीच पुरानी दोस्ती थी.

दोस्ती का हवाला देकर अवनीत ने पूजा का बहाना बता कर कुणाल और उनकी बेटी को अपने घर बुलाया. लेकिन जैसे ही कुणाल अपनी बेटी के साथ आरोपी के घर पहुंचे वहां पर पूजा अर्चना जैसा कुछ नजर नहीं आया. जिसके बाद आरोपी ने कुणाल और उसकी बेटी को गन पॉइंट पर बंधक बना लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अवनीत नाम से हुई है. अवनीत दिल्ली के खालसा कॉलेज में बी. कॉम सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है.

पैसों के लालच में किया किडनैपिंग

आरोपी ने पीड़ित के ही मोबाइल फोन से उसकी मुंबई में रहने वाली बहन से 5 लाख फिरौती मांगी. उसके बाद आरोपी ने दूसरा फोन कुणाल की दूसरी बहन को किया और इसी तरह की रकम मांगी. तीसरा फोन कुणाल की पत्नी को किया. जिससे करीब 30 लाख रुपए मांगे. कुल मिलाकर आरोपी ने एक करोड़ से ज्यादा की फिरौती मांगी. साथ ही फिरौती न देने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस के हाथ आया आरोपी

जब परिवार ने कहा कि इतना पैसा एक साथ नहीं दिया जा सकता तो आरोपी ने कहा कि फिलहाल 5 लाख टोकन मनी के तौर पर दे दिए जाएं. अच्छी बात तो यह रही कि कुणाल की पत्नी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी पहले से ही दे दी थी.आखिरकार 5 लाख देने के बहाने आरोपी को एक स्कूल के पास बुलाया गया. जहां पर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के साथ ही पुलिस उसके किराए के मकान में पहुंची. जहां पर पुलिस ने कुणाल और उसकी बेटी को सकुशल बरामद कर लिया.

बेहतर जिंदगी जीने के लिए बना किडनैपर

आरोपी अवनीत एक कारोबारी का बेटा है. माना जा रहा है कि किसी क्राइम शो को देखने के बाद उसने यह प्लान तैयार किया. SSP सुधीर कुमार का कहना है कि आरोपी के पास से नशे की गोलियां भी बरामद हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details