दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, पुलिस ने किया अरेस्ट

भोजपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन रुकने की बजाय उन्होंने पुलिस पर ही फायर कर दिया.

25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट हुआ etv bharat

By

Published : Aug 3, 2019, 3:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का ऑपरेशन क्लीन जारी है. थाना भोजपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया.

25 हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट हुआ

चेकिंग के विरोध में चलाई गोली
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि थाना भोजपुर पुलिस ज्ञानस्थली स्कूल से भटजन जाने वाले मेन रोड पर चेकिंग कर रही थी. एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन वे नहीं रुके और उन्होंने भागते हुए पुलिस पर फायर कर दिया.


जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश परवेज उर्फ चुंगल उर्फ भूरा पुत्र फकीरा गोली लगने से घायल हो गया है. परवेज गाजियाबाद जिले के नाहली गांव का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.


आरोपी का साथी हुआ फरार
आरोपी का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. जिसकी तलाश की जारी है. एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल हुई एक चोरी की मोटर साईकल, 315 बोर का एक तमंचा और 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details