दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रिक्शा पर मिली रमेश की लाश, पास पड़ा था तमंचा...भाभी को गोली मारने का था आरोप - hospital

रमेश पर आरोप है कि उसने 2 दिन पहले गौतमबुद्ध नगर में अपनी भाभी पर कई गोलियां चलाईं थी. जिसमें उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. अब उसकी लाश भी एक रिक्शे पर मिली है.

रिक्शा पर मिली रमेश की लाश etv bharat

By

Published : Jul 12, 2019, 6:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक की लाश संदिग्ध रूप से गोली लगी हालत में बरामद की गई है. लाश एक ठेली रिक्शा के ऊपर पड़ी हुई थी. लाश के पास से तमंचा भी बरामद किया गया.

रिक्शा पर मिली रमेश की लाश

गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके के झंडापुर में आज सुबह लोगों ने ठेली रिक्शा पर एक युवक की लाश पड़ी देखी. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आई और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थोड़ी देर में पहचान हो गई. युवक का नाम रमेश है. वह बिहार का रहने वाला है.

भाभी को गोली मारने का आरोप
रमेश पर आरोप है कि उसने 2 दिन पहले गौतमबुद्ध नगर में अपनी भाभी पर कई गोलियां चलाईं थी. जिसमें उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. जो अभी अस्पताल में जिदंगी और मौत की लड़ाई लड़ रही हैं. भाभी को गोली मारने का कारण साफ नहीं हो पाया था.

इसलिए झंडापुर इलाके में मिली रमेश की लाश का मामला पुलिस के लिए और भी ज्यादा पेचीदा हो गया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पहली नजर में पुलिस को यह सुसाइड का मामला लग रहा है. रमेश की लाश के पास से मिले तमंचे को भी ध्यान में रख के मामले की जांच की जा रही है.

प्रेम प्रसंग का मामला तो नहीं
पुलिस कयास लगा रही है कि भाभी से प्रेम प्रसंग के चलते की पूरी घटना को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस इस बात की खोजबीन में भी जुटी है कि क्या भाभी से एक तरफा मोहब्बत का मामला तो नहीं है. क्या इसीलिए गोली चलाई गई या फिर इसके पीछे कोई और भी कारण है. हालांकि गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

सीओ राकेश मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details