दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी तलाश कई जिलों के पुलिस को थी.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश

By

Published : Nov 9, 2021, 5:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :ट्रोनिका सिटी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. बदमाश का नाम फिरोज है. फिरोज और उसका साथी किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से आए थे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, दोनों बदमाश नहीं रुके और उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने गोली चलाई तो फिरोज घायल हो गया. फिरोज पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उससे तमंचा और मोटरसाइकिल के अलावा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. फिरोज मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उस पर गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के अलावा हत्या लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि फिरोज उर्फ कल्लू और उसका साथी किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ट्रोनिका सिटी पहुंचे थे. त्योहारों के चलते पुलिस ने चेकिंग काफी तेज की हुई है. इसी दौरान संदिग्ध बाइक दिखने पर दोनों को रोकने की कोशिश की गई थी. बाइक पर मौजूद फिरोज और उसके साथी ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि पुलिस ने जब गोली चलाई तो फिरोज घायल होकर बाइक से नीचे गिर गया. दूसरा साथी बाइक छोड़कर फरार हो गया. आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में पुलिस इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. जिसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है. वहीं, फिरोज से भी आगे की पूछताछ की जा रही है. पता चला है कि हाल ही की कई वारदातों में फिरोज शामिल रहा है. उन वारदातों का ब्योरा पुलिस एकत्रित कर रही है.

वारदात की जानकरी देते पुलिस अधिकारी

इसे भी पढ़ें:गाजियाबादः बार बालाओं की डांस पार्टी में मारपीट करने वाले दारोगा काे कोर्ट ने भेजा जेल

आरोपी कल्लू उर्फ फिरोज के पकड़े जाने के बाद कई जिलों की पुलिस के लिए बड़ी राहत होगी, क्योंकि कल्लू न सिर्फ बुलंदशहर और गाजियाबाद में वारदात अंजाम देता था, बल्कि बागपत मेरठ और अन्य जिलों में भी सक्रिय था. उसके कई साथी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसका साथ देते थे. फ़िरोज़ के पकड़े जाने के बाद उसके पूरे गैंग को जल्द पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details