नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी स्थित ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने हथियार का लाइसेंस बनवाने के लिए अपने ऊपर हमले की जूठी कहानी रचने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है.
हथियार का लाइसेंस लेने के लिए एक युवक ने रची खुद पर हमले की साजिश, अरेस्ट - loni crime news
ट्रोनिका थाना क्षेत्र में लोनी के राशिद अली गेट इलाके के रहने वाले एक युवक आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसने हथियार का लाइसेंस लेने के लिए रची खुद पर हमले की साजिश.
बता दें कि ट्रोनिका थाना क्षेत्र में लोनी के राशिद अली गेट इलाके के रहने वाले एक युवक आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में कुछ पुलिस कर्मियों को गोली चलने की आवाज आयी. पुलिस मौके पर पहुंची तो आफताब अवैध हथियार को हाथ में लिए खड़ा था. पुलिस ने उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
खुद ही की हवाई फायरिंग
पुलिस के अनुसार अफताब एक शस्त्र लाइसेंस बनवाना चाहता है और इसी के चलते उसने पुलिस का सायरन सुन खुद ही हवाई फायर कर दिया, ताकि पुलिस को बता सके कि उस पर किसी ने फायरिंग की है. इससे शस्त्र लाइसेंस लेने में उसे आसानी हो सके. लेकिन पुलिस टीम के नज़दीक होने से की वजह से फायरिंग की आवाज सुन तुरन्त ही मौके पर पहुंच गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया.