नई दिल्ली/गाजियाबाद: एसएसपी मुनिराज ने इंदिरापुरम में तैनात 82 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबलस को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके अलावा 77 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को अलग-अलग थानों में तैनात किया गया है. दाे दिन पहले इंदिरापुरम में दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. प्राइवेट कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूटपाट की गई थी.
पुलिस काे इस मामले में काेई सुराग हाथ नहीं लगा. लिहाजा एसएसपी ने कार्रवाई शुरू की. जिन 82 कांन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है वे एक साल से ज्यादा समय से इंदिरापुरम में तैनात थे. एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज ने 77 कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को नई तैनाती दी है.