नई दिल्ली/गाजियाबाद: चुनाव आचार संहिता (election code of conduct in ghaziabad) लगने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम बनायी थी. मसूरी पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नेशनल हाईवे पर मुरादाबाद से गाजियाबाद आ रही एक गाड़ी को रोककर चेकिंग की गई, तो उसमें से ढाई लाख रुपये बरामद (rupees recovered from car in Ghaziabad) हुई. रकम के बारे में गाड़ी पर सवार युवक कुछ सही से बता नहीं पाया. रुपये को को जब्त कर लिया गया है.
बताया जा रहा है की गाड़ी में दो युवक मौजूद थे. पूछताछ के बाद ही साफ हो पायेगा की रकम को किस मकसद से ले जाया जा रहा था. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. स्थानीय पुलिस ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन संबंधी जांच भी शुरू कर दी है. चुनाव से पहले इस तरह से रुपये मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हाे रहे हैं.
गाजियाबाद में चुनाव आचार संहिता के बाद नेशनल हाइवे पर गाड़ी में मिली बड़ी रकम - यूपी विधानसभा चुनाव की खबर
मसूरी पुलिस और फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नेशनल हाईवे पर मुरादाबाद से गाजियाबाद आ रही गाड़ी में से ढाई लाख रुपये बरामद (rupees recovered from car in Ghaziabad) की है. आराेपी युवक काे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
रकम